प्रिन्सपल मैडम,अध्यापक,अध्यापिका एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ
ग्रैजुएशन सैरेमनी में मुझे बोलने का अवसर मिला। दिल्ली पब्लिक स्कूल में मेरे बेटे ऋतुराज का बेस मजबूत हुआ है। जब ऋतुराज का एडमीशन हुआ वैसे ही कोरोनकाल का लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन में दिल्ली पब्लिक स्कूल की मैडम, प्रिन्सपल मैडम एवं अन्य सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं ने बच्चों की ऑनलाइन क्लास लीं, बच्चों के साथ-साथ बहुत सी कठिनाइयाँ अभिभावकों को भी आईं, इसके बावजूद दिल्ली पब्लिक स्कूल के समस्त अध्यापक/ अध्यापिकाओं ने मिलकर बच्चों की समस्याएँ दूर कीं और ऑनलाइन कक्षाएँ लीं ताकि बच्चों का नुकसान न हो।
दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों को, हम अभिभावक एक अंकुरित बीज के समान देते हैं और आप इस अंकुरित बीज से पौधा और पौधे से वृक्ष बनाते हैं। आगे जाकर ये वृक्ष रूपी बच्चे समाज में अपने स्कूल, अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं माता-पिता सभी का नाम रोशन करता है।
दिल्ली पब्लिक में बच्चों का बेस मजबूत किया जाता है। जैसे मकान बनाने से पहले हम नीव मजबूत बनाते हैं ताकि मकान मजबूत बने वैसे ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं ने मिलकर बच्चों के साथ बहुत मेहनत की है।
मै दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्रिन्सपल, कक्षाध्यापिक एवं समस्त स्टाफ को बधाई देता हूँ और आपका स्कूल जो टॉप 50 में देश में था वह आने वाले समय में टॉप 10 में हो।
धन्यवाद
दिल्ली पब्लिक स्कूल छतरपुर
राजेन्द्र कुमार राय (अभिभावक)
ऋतुराज राय (U.K.G.)
Delhi Public School Chhatarpur has given this wonderful opportunity for playing drums, and now I think drumming is a major factor in all my success stories including academics. My teachers have given me so much confidence to overcome challenges.
Delhi Public School, Chhatarpur (Madhya Pradesh)
Abhayraj Chaurasia
Grade-10
I joined the school in 7th standard and after that, it was a different life. The best part of the school was the transparency it offered. Reviews are taken constructively and for the betterment of the students. The opportunities that DPS has has provided me as a student has contributed to my personality development.A special mention to Mr. Durgesh Sharma, who inspired me to explore different domains of life- scientific experiments, music, discipline, smart work, ...I will be forever indebted. Being in a city where no schools were entirely English spoken, DPS gave that pride of shine to the city and youngsters who study there. I am glad to have done my schooling from Delhi Public School, Chhatarpur.
Delhi Public School, Chhatarpur (Madhya Pradesh)
Devyash Jain
“DPS Chhatarpur encourages children to be independent & self sufficient. I would like to have the hostel facility in DPS so that children from neighbouring towns & rural area can benefit from the quality education provided by DPS Chhatarpur.”
Delhi Public School, Chhatarpur (Madhya Pradesh)
Mr. Shripal Yadav
Parent of Rohit Yadav